मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ दो इनामी बदमाशों को पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया-मठिया रोड पक्की सड़क में गुड्डू खान की चिमनी के समीप से दोनों को पकड़ा। बता दें कि अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर डुमरियाघाट बैंक कर्मी हत्याकांड में संलिप्त दस-दस हजार के इनामी कुख्यात बदमाश शिव सहनी, कोहबरवा,गोविंदगंज व गोविंदा सहनी, भटहां, मुर्फिस्सल थाना को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 1 किलो 20 ग्राम चरस, देसी पिस्तौल, कारतूस, लूटी गई बाइक व मोबाइल बरामद किये गये हैं। इस संदर्भ में केसरिया पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।