मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने पीपराकोठी थाना क्षेत्र से सीएसपी लूट कांड का 48 घंटे के अन्दर सफल उदभेदन किया है। पुलिस ने लूट के 2.20 लाख रुपया के साथ 5 अपराधियो को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देसी पिस्तौल, 8 कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया है। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई किया है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया की सूचना प्राप्त हुआ की पीपराकोठी थानान्तर्गत लूट कांड का फरार अपराधकर्मी राजू सहनी, शुभम वर्मा, संदीप कुमार, महावीर कुमार और राहुल कुमार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये सुगौली थानान्तर्गत बंगरा रेलवे गुमटी के समीप एकत्रित हुये हैं। सूचना प्राप्त होते ही एसपी कान्तेश कुमार मिश्र द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सदर डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु समय करीब 17ः00 बजे बंगरा रेलवे गुमटी सुगौली के समीप छिपकर अपराधकर्मियों की गतिविधि पर नजर बनाये हुये थे।
जैसे ही अपराधकर्मी बंगरा रेलवे गुमटी सुगौली पर एकत्रित हुये गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपराधकर्मियों की घेराबन्दी किया जाने लगा। तब तक पुलिस बल को देखकर अपराधकर्मी भागने का प्रयास करने लगें, जिन्हें गठित टीम सदस्यों द्वारा घेराबन्दी कर देशी आग्नेयास्त्र, कारतूस एवं मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से राज सहनी, शुभम वर्मा और संदीप कुमार पूर्व में जेल से जमानत पर निकले हैं। इनकी गिरफ्तारी से पीपराकोटी लूट कांडों का 48 घंटे के अन्दर सफल उद्भेदन हुआ है।
विशेष छापेमारी दल में सदर डीएसपी रामपुकार सिंह,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर सुगौली अभय कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, पीपराकोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, शामिल थे।