Home क्राइम मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 06 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकली लॉटरी वेबसाइट...

मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 06 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकली लॉटरी वेबसाइट के जरिये ठगी का भंडाफोड़

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी न्यू गोवा बम्पर नाम से फर्जी लॉटरी वेबसाइट बनाकर आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे।

कैसे करते थे ठगी?
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक वेबसाइट डेवलपर को 15,000 रुपये देकर नकली साइट तैयार करवाते थे। इसके बाद लोगों को लॉटरी का झांसा देकर बड़ी रकम हड़पते थे। ठगी की रकम भूटानी नागरिकों के बैंक खातों में मंगाई जाती थी और फिर उसे भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज कर आरोपियों के खातों में ट्रांसफर किया जाता था।
छापामारी के दौरान पुलिस ने जयशंकर जयसवाल के घर से 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार फ्राडों में सुजल जायसवाल, सुमित जायसवाल, अमन जायसवाल, सभी बड़हरवा महानंद, कल्याणपुर, विवेक कुमार चौधरी, भागवतपुर, चिरैया, अनिष जयसवाल पुरानी मार्केट, थाना- केसरिया, पूर्वी चम्पारण, वर्तमान जयगाँव छोटा निचा बस्ती,उज्जवल चौधरीसा० जयगाँव भगतसिंह नगर, जिला- अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। इनके पास से 15 आधार कार्ड,09 एटीएम कार्ड, 01 डेबिट कार्ड
02 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 दिल्ली मेट्रो कार्ड,09 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप, 01 स्कूल कार्ड

छापामारी दल
इस कार्रवाई में कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही। टीम में पु०अ०नि० विवेक कुमार, रणजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, शिवनाथ प्रसाद, पु०ज०नि० प्रियंका कुमारी, स०अ०नि० राजेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब साइबर ठगी के इस पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जांच की जा रही है ताकि इससे जुड़े अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके। यह कार्रवाई कल्याणपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित एक्शन का बड़ा उदाहरण मानी जा रही है। इससे इलाके में साइबर ठगों के बीच हड़कंप मच गया है।

 

Previous articleभारत-नेपाल सीमा समन्वय की बैठक, बार्डर इलाके में क्राइम कंट्रोल के लिए आपसी सहयोग पर बल
Next articleब्रेकिंगः हरसिद्धि पुलिस के नाम पर वसूली करने वाला कथित चालक इमरान धराया, वसूली का वीडियो हुआ वायरल