Home न्यूज मोतिहारी पुलिस ने 135 पीस नेपाली कस्तूरी शराब संग दो तस्करों को...

मोतिहारी पुलिस ने 135 पीस नेपाली कस्तूरी शराब संग दो तस्करों को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सुमीत कुमार पिता, पिता-नथुनी चौधरी आश्रम रोड निवासी रक्सौल और अनिल कुमार, पिता कन्हैया चौधरी ग्राम गुरवालिया थाना मानपुर जिला पश्चिमी चंपारण को नेपाली कस्तूरी शराब 135 पीस शराब को अपने मोटरसाइकिल पर डिलीवरी करते जाने के क्रम में गिरफ्तारी हुई है।

वही दूसरी घटना थाना क्षेत्र के सेमर चौक रामगढ़वा पर लगी एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05आर 6938 जब्त किया गया, जिसकी डिक्की को खोलकर देखने पर रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की 9 पीस प्रत्येक पीस 375 मिली कुल मात्रा 3 लीटर 375 मिली को जब्त कर वाहन स्वामी के नाम पता सत्यापन किया जा रहा है।
तीसरा कांड रामगढ़वा थाना अंतर्गत संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अपाची मोटरसाइकिल से होम डिलीवरी करने जा रहे रविरंजन सिंह पिता स्व रामनुप सिंह ग्राम धनहर दिहुली, थाना रामगढ़वा को नौकठवा से 117 पीस कस्तूरी कुल 35 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार की गई है। जानकारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दी।

Previous articleडीएम ने की नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षा बैठक, कार्यों में त्वरित प्रगति लाने के निर्देश
Next articleप्रसाद रत्नेश्वर को मिलेगा वर्ष 2025 का पं. राजकुमार शुक्ल शिखर सम्मान, 23 को पटना में होगा भव्य समारोह