Home न्यूज मोतिहारीः ढाका के चर्चित सिमरन कांड का आरोपित कुख्यात बदमाश शमीम अख्तर...

मोतिहारीः ढाका के चर्चित सिमरन कांड का आरोपित कुख्यात बदमाश शमीम अख्तर को पुलिस ने दबोचा

– नाबालिग लड़की को कैद कर करता था यौन शोषण, साथ ही जिले में हत्या,अपरहरण,चोरी सहित अन्य कांडों में था वांछित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के चर्चित सिमरन रेपकांड में फरार कुख्यात शमीम अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में रक्सौल एवं ढ़ाका थाना द्वारा छापामारी कर जिले के ढ़ाका थाना के तीन जघन्य काडो में वांछित अपराधी मो० शमीम अख्तर को रक्सौल के सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूद्ध आठ अपराधिक मामलें दर्ज है। जिसमें तीन कांड में कुर्की जप्ती के बाद फरार चल रहा था। वर्ष 2015 में ढाका थाना कांड सं0-44/15 जो नाबालिग के साथ बंधक बनाकर, नशे की सुई देकर रेप करने के आरोप में कांड दर्ज हुआ था। जिसमें अभियुक्त राजू मियाँ, पिता सेफायत मियाँ, सा०-शीतलपट्टी, थाना-ढाका एवं मो० इसरार, पे० शेराजुल्लाह, सा०-करमोहना, थाना-कुण्डवाचौनपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी पूर्व में जेल जा चुका है। मो० शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर ढाका थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों की माने तो कुख्यात शमीम की तलाश पुलिस को लम्बे समय से थी वो सबसे ज्यादा शुर्खियो में तब आया जब एक नाबालिग लड़की को बंधक बना कर नशे का इंजेक्शन दे कर रखा था और उसके साथ रेप किया करता था। इस दौरान नाबालिग लड़की के पिता और भाई की भी हत्या के इल्जाम उस पर लगे इसके साथ ही वो कई जघन्य कन्डो को अंजाम दे कर फरार चल रहा था, पकडे गए कुख्यात की पहचान गो० शमीम अख्तर, सा०- सिकन्दरपुर टोला, थाना-फेनहारा, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में है । वहीँ इसका अपराधिक इतिहास जो पुलिस थानों में दर्ज है में तुरकौलिया (बंजरिया) थाना कांड सं०-167/2001 (चोरी कांड), फेनहारा थाना कांड सं0-25/2001 (चोरी कांड), मेहसी थाना कांड सं0-73/2008 (घोरी काठ),मेहसी थाना काठ सं०-68/2008 (अपहरण कांड),बैरगनिया (सीतामढ़ी) थाना कांड सं0-71/2001 (अपहरण कांड) के अलावा उक्त कुख्यात अपराधी विभिन्न कन्डो में वांछित था, उनमे ढ़ाका थाना कांड सं0-44/15 (बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट), ढाका थाना कांड सं0-43/15 (घोखापढी कांड),ढाका थाना कांड सं0-82/16 (अपहरण कांड) हैं।

Previous articleBPSC 69th CCE Result: बीपीएससी ने 69वीं सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट किया जारी, यह बना टॉपर
Next articleसुगौली पुलिस ने शराब काण्ड के वांछित समेत 8 लोगों को किया गिरफ्तार