Home क्राइम मोतिहारी पुलिस ने चार किलो चरस के साथ अंर्तराष्ट्रीय तस्कर को दबोचा

मोतिहारी पुलिस ने चार किलो चरस के साथ अंर्तराष्ट्रीय तस्कर को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए चार किलो चरस के साथ एक अंर्तराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ लाने वाले है। जिसकी सूचना पर एसपी कांतेश मिश्र के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने सूचना एवं तकनीकि सत्यापन के आधार पर छतौनी थाना क्षेत्र के भटहाँ मोड़ के पास BR-06BT 2926 नंबर की बाईक पर सवार संदिग्ध की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान बाइक के सीट के नीचे से प्लास्टिक के पन्नी में पैक कर छुपाये गये तीन पैकेट मे रखे 04 किलो चरस बरामद किया गया।बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है।वही पकड़े गये तस्कर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी बाबूनंद प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र अमोद कुमार के रूप में हुई है।जिसने पूछताछ में चरस की खेप कोटा ले जाने की बात स्वीकार किया है।

उक्त संदर्भ में छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के बयान के आधार पर तस्कर के विरूद्ध धारा-414 भा.द.वि. एवं 20(b) (ii)c/22 NDPS ACT के तहत काण्ड सं0-93/ 23 दर्ज की गयी है।साथ ही इस मामले में बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज की छानबीन की जा रही है।

Previous articleकार्य में लापरवाही को लेकर आइपीडी के सिस्टर इंचार्ज को शोकॉज, डीएम ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण
Next articleबड़ी सफलताः चकिया पुलिस ने सोना लूटकांड में दो और बदमाश को किया गिरफ्तार’, कारतूस व दो पिस्तौल बरामद