मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या सतपिपरा से अभय कुमार पिता नकलदेव महतो, दुलार्चन कुमार ,शिवसुंदर कुमार शराब पीने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 304/25 हत्या के प्रयास के फरार अभियुक्त लालाबाबू पचौरी और गरीबन पचौरी दोनों पिता पारस पचौरी, पचौरी टोला निवासी पुलिस ने गिरफ्तार किया है! श्याम पचौरी को 27 जुलाई के रात्रि में इन लोगों के द्वारा सर पर गहरा वार किया गया था। वारंटी हीरालाल साह रघुनाथपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।