Home न्यूज मोतिहारी पुलिस ने कोटवा से 700 लीटर स्प्रिट के साथ पिकअप चालक...

मोतिहारी पुलिस ने कोटवा से 700 लीटर स्प्रिट के साथ पिकअप चालक को किया गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का खुलासा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण जिले में अवैध स्प्रिट कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोटवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम को पुलिस ने 700 लीटर अवैध स्प्रिट से भरी पिकअप जब्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर पूरे मामले का खुलासा किया। डीएसपी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) को गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में स्प्रिट की ढुलाई की जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उनके नेतृत्व में कोटवा थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।टीम ने नवगौल चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोक कर जांच की गई। जांच में पिकअप पर लदी 35 बाल्टी स्प्रिट बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 700 लीटर निकली। पुलिस ने मौके से वाहन चालक प्रमोद राय, पिता राजेन्द्र राय, निवासी सोबैया, थाना कोटवा, जिला-पूर्वी चम्पारण, को गिरफ्तार कर लिया। चालक से पूछताछ जारी है और पुलिस इस पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है। बरामद स्प्रिट 700 लीटर, पिकअप वाहन शामिल है।

पुलिस छापामारी दल में जितेश कुमार पाण्डेय डीएसपी सदर 2, मोतिहारी, पु०अ०नि० प्रत्यूष कुमार विक्की, थानाध्यक्ष, कोटवा थाना, पु०अ०नि० अनुज कुमार, अपर थानाध्यक्ष, कोटवा थाना, पु०अ०नि० अमन कुमार कोटवा थाना के अलावा सशस्त्र बल कोटवा थाना शामिल रहे। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आगे की कार्रवाई तेज़ी से जारी है। माना जा रहा है कि यह अवैध स्प्रिट आपूर्ति नेटवर्क का बड़ा हिस्सा हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब/स्प्रिट के व्यापार पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Previous articleमोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, बस स्टैंड पर रंगे हाथों पकड़े गय सभी आरोपी
Next articleबिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, अब दो साल तक हर महीने मिलेगा 1हजार, तुरंत करें आवेदन