Home न्यूज मोतिहारी पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश राम प्रवेश कुमार को...

मोतिहारी पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश राम प्रवेश कुमार को दबोचा, लूटकांड का आरोपी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर डीएसपी के नेतृत्व में सुगौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में वर्षों से फरार इनामी बदमाश को दबोचा है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश गांव आया हुआ है, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाश राम प्रवेश कुमार को धर दबोचा।

उस पर 20 हजार व 5 हजार का इनाम था। बता दें कि राम प्रवेश बंजरिया थाना कांड संख्या 874 22 लूट कांड दर्ज है। वहीं सुगौली थाने में भी मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में डीएसपी सदर-2, जितेश पांडेय, सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, पुअनि इंद्रजीत पासवान, रिया अभिनव राज, अरविंद कुमार आदि शामिल थे।

Previous articleमोतिहारीः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 5 जनवरी को करेंगे कार्यकर्ता दर्शन सह जन संवाद कार्यक्रम, तैयारी मुकम्मल
Next articleमोतिहारी में श्रद्धापूर्वक मनाई गई सावित्रीबाई फुले जी की 194वीं जयंती