मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। सिसवा पटना पेट्रोल पंप के पास मारपीट की योजना बना रहे युवकों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि छापामारी के दौरान हाजीपुर निवासी रूपेश कुमार और निशांत कुमार को हिरासत में लिया गया। उनकी निशानदेही पर एक नाली बंदूक, चार जिंदा कारतूस, दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस और दो रामपुरी चाकू बरामद किए गए।
इस दौरान रंजन उर्फ भाव फरार हो गया।पुलिस के अनुसार रूपेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है।वहीं निशांत कुमार पर भी मद्य निषेध के मामले मेहसी व मकेर थाना मे काण्ड दर्ज हैं। फरार अभियुक्त सेतु रंजन पर केसरिया थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।जिसका काण्ड संख्या 295/24 है।छापामारी दल में डीएसपी संतोष सिंह,पुलिस निरीक्षक निकू कुमार सिंह, एएसआई धनंजय कुमार, इंद्रकांत कुमार, मनीष कुमार मंडल, मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।




















































