मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में मंगलवार को पुलिस ने एक बड़े अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 सदस्यों को चोरी के सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बस कंडक्टर और साड़ी बेचने वाले के रूप में खुद को पेश कर बस में चढ़ने वाले यात्रियों के बैग, अटैची और सामान से चोरी करता था। रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा गया आरोपी छतौनी पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर कुछ लोग बस कंडक्टर बनकर यात्रियों का बैग ले जाते हैं और अवसर मिलते ही बैग में रखे पैसे और कीमती सामान निकाल लेते हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और एक युवक को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास से नकद रुपये, बाजूबंद काटने वाले ब्लेड, बैग की चौन काटने के औजार सहित कई सामान बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह में शामिल अन्य लोगों के नाम और ठिकाने बताए।
निशानदेही पर तीन और आरोपी गिरफ्तार पहले आरोपी की जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापामारी करते हुए गिरोह में शामिल तीन और सदस्यों को चोरी किए गए सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये चारों आरोपी बस स्टैंड क्षेत्र में घूम-घूम कर साड़ी बेचने वाले या बस कंडक्टर के रूप में यात्रियों को भरोसे में लेते थे और सही मौका पाकर उनका सामान उड़ा लेते थे।गिरफ्तार आरोपीयों में 1. शेर सिंह, पिता – नानू राग बहेलिया,2. मजराज सिंह, पिता – बाबू राम बहेलिया,3. विष्णु, पिता – हंस राज तथा 4. राकेश कुमार, पिता – श्याम लाल है.सभी आरोपी ग्राम–नगला उसर, थाना–कोरावली, जिला–मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। इनमे पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य गजराज सिंह के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें थाना कोरावली (जिला–मैनपुरी) कांड सं.–400/2012,धारा 307/411 भा.द.वि.के तहत मामला शामिल है।इनकी गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान : छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया—रु-22,830 नकद,स्टेनली नाईफ ब्लेड – 02,साधारण ब्लेड – 04,प्लास – 01,ऊँची (औजार) – 01,बड़ा चाकू – 01,
मोबाइल फोन – 03,साड़ियाँ – 03 की गयी है.वहीँ पुलिस की छापामारी टीम में शामिल एवं उक्त कार्रवाई में छतौनी थाना पुलिस और डीएसपी सदर 1 की विशेष भूमिका रही। टीम में शामिल : दिलीप कुमार, डीएसपी सदर–1, मोतिहारी, सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, छतौनी, मो. फिरोज, छतौनी,सि./400 स्वामीनाथ यादव,शि./928 मुकेश कुमार के आलावा सशस्त्र बल, छतौनी थाना शामिल रहे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है ।सभी आरोपी ग्राम–नगला उसर, थाना–कोरावली, जिला–मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है ।























































