मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएसपी चकिया के नेतृत्व में पीपरा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी कर लूट कांड में वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को थानाक्षेत्र के सीताकुण्ड जानकी मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अपराधी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु बीस हजार की ईनाम राशि की घोषणा की गई थी। जिस संदर्भ में पीपरा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी अपराधी सोनू कुमार,सा०-सीताकुण्ड, का निवासी है, उक्त अपराधी का पहले से भी अपराधिक इतिहास है, कई लूटकांड में नामजद है इसके साथ ही दो पिपरा थाना के दो डकैती काण्ड में वांछित व फरार चल रहा था। पुलिस की छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह डीएसपी चकिया,सीता केवट, अपर थानाध्यक्ष, पीपरा थाना,दरोगा गौरव कुमार के आलावा सशस्त्र बल, पीपरा थाना शामिल रहे।