Home न्यूज मोतिहारी पीपरा पुलिस ने 20 हजार के इनामी अभियुक्त को छापेमारी कर...

मोतिहारी पीपरा पुलिस ने 20 हजार के इनामी अभियुक्त को छापेमारी कर दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएसपी चकिया के नेतृत्व में पीपरा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी कर लूट कांड में वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को थानाक्षेत्र के सीताकुण्ड जानकी मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अपराधी के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु बीस हजार की ईनाम राशि की घोषणा की गई थी। जिस संदर्भ में पीपरा थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी अपराधी सोनू कुमार,सा०-सीताकुण्ड, का निवासी है, उक्त अपराधी का पहले से भी अपराधिक इतिहास है, कई लूटकांड में नामजद है इसके साथ ही दो पिपरा थाना के दो डकैती काण्ड में वांछित व फरार चल रहा था। पुलिस की छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह डीएसपी चकिया,सीता केवट, अपर थानाध्यक्ष, पीपरा थाना,दरोगा गौरव कुमार के आलावा सशस्त्र बल, पीपरा थाना शामिल रहे।

 

Previous articleएयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश प्रतीक सिंह ने न्यायलय में किया सरेंडर
Next articleनाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को मोतिहारी पुलिस ने महज 6 घंटे में पकड़ा