Home न्यूज मोतिहारीः हर्ष फायरिंग में गिरफ्तार शख्स निकला हत्या व लूट मामले का...

मोतिहारीः हर्ष फायरिंग में गिरफ्तार शख्स निकला हत्या व लूट मामले का आरोपी, भेजा गया जेल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाडपुर थाना क्षेत्र के छोटी लगुनिया गॉँव में हर्ष फा्यरिंग हुई है तथा फायरिंग करने वाला चौबे टोला की ओर भागा, सूचना प्राप्त हुई थी जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष पहाडपुर एंव गश्ती पदाधिकारी द्वारा नोनिया चौबे टोला के पास फायरिंग कर भागने वाले सूचना के सत्यापन उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्तोंको देसी पिस्तौल व एक कारतूस के साथ पकड़ा गया। उससे पूछताछके क्रम में अपना नाम विनय बैठा सा०- लगुनिया, थाना- पहाडपुर बताया जिसका पूर्वका आपराधिक इतिहास रहा है। वह जेल से कुछ दिन पहले ही छुटा था। उसपर कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि उस पर हरसिद्धि थाना कांड सं०- 694/ 24 के तहत हत्या व पहाड़पुर थाना में पहाडपुर थाना कांड सं०- 259 / 22, दि०-110722, धारा- 302/ 394 भा०द०वि० एंव 27 आम्स एक्ट (हत्या लूट) के मामले दर्ज हैं। छापेमारी दल में पु०नि० जितेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष पहाडपुर, संतोष कुमार जायसवाल, संजय सिंह शामिल थे।

Previous articleगैर मर्द संग हुई आशनाई, तो प्रेमी के लिए बन गई गांजे की तस्कर, पुलिस ने दबोचा
Next articleमोतिहारी के आदापुर में 520 लीटर शराब के साथ 15 पियक्कड़ों को किया गया गिरफ्तार