मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में पैक्स चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. जहां एक तरफ जिला के छह प्रखंडों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. वहीं दूसरी ओर आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला सामने आया है. आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस पर पैक्स प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पथराव किया. साथ ही पुलिस से उलझने की कोशिश की. यही नहीं पुलिस गाड़ी को वे लोग खदेड़ने लगे. उनपर पथराव किया, जिस कारण पुलिस वहां से लौट गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. ’एसपी स्वर्ण प्रभात’ ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के उपर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मामला कुंडवाचौनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी पंचायत का है.
मिली जानकारी के अनुसार बलुआ गुआबारी पंचायत में 27 नवंबर को पैक्स चुनाव है. जहां एक प्रत्याशी परवेज आलम द्वारा बिना अनुमति के ही जुलूस निकाला जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची, तो प्रत्याशी और उनके समर्थक पहले उलझने लगे फिर पथराव भी की. उसके बाद पुलिस वहां से लौट गई लेकिन लौट रही पुलिस को भी खदेड़ने लगे. इधर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कुड़वाचौनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुवाबरी पंचायत के पैक्स प्रत्याशी परवेज आलम व समर्थक पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वे बिना अनुमति के बाइक जुलूस निकाले हुए थे. पुलिस के द्वारा रोके जाने पर उनलोगों ने पुलिस से उलझने का प्रयास किया. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.