मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाने की पुलिस ने मठिया डीह मोहल्ला से एक कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान चुमन पटेल के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव का रहने वाला है। मठिया डीह में भी उसका एक मकान है।
पुलिस ने उसके घर से एक रिवॉल्वर, 30 गोली के खोखे, दो होल्स्टर और एक पिस्टल का खोखा बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी कि चुमन पटेल हथियार के साथ मठिया डीह में मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित पुलिस बल शामिल था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चुमन पटेल के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी पर नगर थाना में रंगदारी और छतौनी थाना में आर्म्स एक्ट के दो मामले पहले से दर्ज हैं। वह दोनों मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस ने अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



















































