मोतिहारी। अशोक वर्मा
जैसा कि कहा गया है हर कार्य के लिए भगवान ने अलग-अलग लोगों को निमित्त बनाया है। शहर में कड़कड़ाती ठंड के बीच कई संस्थाओं ने खास खास जगह पर जाकर कंबल पर कंबल ओढाया। इस वर्ष कई संस्थाओं ने ठंढ में राहत चलाया।
विगत कई वर्षों से जाड़े के दिनों में रात्रि में गुप्त रूप से भ्रमण कर जरूरतमंदों के बदन पर कंबल ओढाने वाले विनोद जयसवाल आदतन इस वर्ष भी ऐसे लोगों के बीच जाकर कंबल वितरण किया जहां आम लोग नहीं पहुंच पाए थे। जानपुल स्टेशन रोड के किनारे जीवन बसर कर रहे गरीबों के बीच जाकर उनके दुख को हरने का प्रयास किया । उन्होंने वस्त्र और काफी कंबल वितरित किए।
कंबल वितरण के मौके पर विनोद जायसवाल ने बताया कि हिंदू धर्मावलंबियों में धर्मायु खाता निकाला जाता है और मुस्लिम भाई जकात निकलते । मैं अपने व्यवसाय के आमद का एक हिस्सा धर्मायु खाता में निकालता हूं और उसे जनसेवा में लगाता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि मनुष्य धरती पर सीमित समय के लिए आया है और निर्धारित समय के लिए मिले अपना पार्ट बजा कर फिर परमात्मा के पास लौट कर कर्मों का लेखा जोखा और अपना हिसाब किताब देता है। मैं भी अपना दान पुणय का खाता मजबूत रखना चाहता हूं ताकि लौटकर ईश्वर को जवाब दे सकूं।
उन्होंने कहा कि इन बातों के अलावा जो मुख्य बातें है वह यह कि सेवा में मुझे सुकून मिलता है । सेवा मेरा जन्म जात स्वभाव है। मेरे परिवार के लोग अति धर्म परायण है,सभी लोगों का पूर्ण समर्थन मिलता है।