Home न्यूज मोतिहारी मुफ्फसिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न आरोपों में 16 अभियुक्त धराये

मोतिहारी मुफ्फसिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न आरोपों में 16 अभियुक्त धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफ्फसिल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक साथ 16 अभियुक्तों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया। इनमें पुलिस टीम पर हमला, मारपीट और शराब कांड सहित अन्य मामले शामिल हैं। इनमें पुलिस हमले के दो कांडों में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शराब के अलग-अलग कांड में कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पु.अ.नि. रिया जायसवाल द्वारा 30 लीटर शराब, 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एक टोटो रिक्शा को जप्त किया गया है। धोखाधड़ी के केस में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 307 के केस में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिनपर हत्या के प्रयास का मुकदमा है। थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में अपर थानाध्यक्ष शशि तिवारी, दरोगा सत्येन्द्र कुमार सिंह, गोपाल कुमार आदि शामिल थे।

 

Previous articleमोतिहारीः शराब की डिलीवरी करने से इनकार किया तो नंगा कर युवक को पीटा
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी में अधेड़ महिला की हत्या मामले का खुलासा, आरोपी धराया