Home क्राइम मोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने ई-रिक्शा से बरामद की 80 लीटर देसी शराब,...

मोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने ई-रिक्शा से बरामद की 80 लीटर देसी शराब, तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संतपुर बांसवारी के पास पुलिस ने छापेमारी कर ई-रिक्शा पर लदी 80 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दौरान एक शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मेघनाथ सहनी, निवासी थरघटवा गांव के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थरघटवा से ई-रिक्शा पर शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संतपुर के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।जांच के दौरान जब पुलिस ने एक ई-रिक्शा को रुकने का इशारा किया, तो चालक कूदकर फरार हो गया। हालांकि, ई-रिक्शा पर बैठा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बरामद शराब और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रशासन ने इसे शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता करार दिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Previous article10 सितम्बर को 16 परीक्षा केन्द्रों पर होगी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद की लिखित परीक्षा, अधिकारियों को दिये गये ये निर्देश
Next articleमोतिहारी में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को गोली मारकर किया जख्मी, दो बदमाश गिरफ्तार