मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण के चिरैया में एक सरपंच ने ग्राम कचहरी में प्रेमी युगल की शादी करा दी, जो अब इलाके के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, यह मामला जिले के चिरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कहचरी सिरौना की है, जहां पिछले 6 वर्षाे से एक दूसरे से प्यार कर रहे प्रेमी युगल ने सरपंच को साक्षी मान कर प्रेम विवाह कर लिया। बताया जा रहा है कि पताही प्रखंड के छोटका बलुआ निवासी जगदीश कुमार और चिरैया प्रखंड के सिरौना निवासी गुड़िया देवी एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे। दोनों शादी कर एक साथ रहने के वादे भी एक दूसरे से कर चुके थे लेकिन दोनों के परिवार वालों को यह मंजूर नहीं था। जब सरपंच कुमार सौरभ को इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद सरपंच ने प्रेमी युगल को अपने कार्यालय बुलाया। दोनों की रजामंदी जानकर सरपंच ने अपने कार्यालय में ही दोनों की शादी करा दी। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है।