Home न्यूज पिकअप समेत छ मवेशी बरामद, दो पशु तस्कर हुए गिरफ्तार

पिकअप समेत छ मवेशी बरामद, दो पशु तस्कर हुए गिरफ्तार

मोतिहारी। एसके पांडेय
संग्रामपुर पुलिस ने पशु तस्करी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया। एक तस्कर उत्तर प्रदेश का तो दूसरा पश्चिम बंगाल का बताया जाता है । रात्रि गश्ती के क्रम में एक पिकअप पर चार गाय व दो बछड़ा सहित दो तस्कर को मधुबनी बाजार के समीप से पकड़ा गया ।

 

थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर में एक विजय यादव उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है तो दूसरा आकाश राय पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान का है । पीकअप को जब्त कर लिया गया है। वही गाय-बछड़े को स्थानीय स्तर पर जिम्मेनामा पर देखभाल के लिए दिया गया है साथ ही दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया ।

Previous articleचकिया में मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी गई 5 लाख रंगदारी, नहीं देने पर पूरे परिवार के सफाये की धमकी
Next articleविशेष धावा दल ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में चलाया गया सघन जाँच अभियान, कई दुकानों से बाल श्रमिक कराये गये मुक्त