मोतिहारी। एसके पांडेय
राष्ट्रव्यापी आह्वान पर माकपा ने मोतिहारी प्रखंड पर धरना व प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र, जिला सचिव मण्डल सदस्य ध्रुव त्रिवेदी एवं जिला सचिव मंडल सदस्य सह लोकल कमिटी के मंत्री अशोक पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों के तादाद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन एवं सरकारों के विरुद्ध नारा देते हुए प्रखंड के मुख्य द्वार के समक्ष धरना पर बैठ गए।
इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता ध्रुव त्रिवेदी ने विभिन्न समस्याओं के संबंध मे विस्तार से चर्चा की। सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित आम बजट को जन विरोधी करार दिया। उन्होंने जनता से अपने अधिकार हासिल करने हेतु संघर्षरत रहने का आह्वान किया। अपने संबोधन मे पार्टी के एलसी मंत्री अशोक पाठक ने गरीबों को बसने हेतु जमीन एवं सही ढंग से राशन देने की मांग कीं।
सभा को राजाश्रय राम, मनीष कुमार मंडल, राधेस पांडेय, बसीर अहमद,राजकुमार राम, वीना देवी, बच्चा लाल राय, कोदई राय,महेश साह सहित अन्य नेताओ ने संबोधित किया। तत्पश्चात 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन पदाधिकारी को धरना स्थल पर ही समर्पित किया। मुख्य मांगों मे मोतिहारी चीनी मिल को चालू करने, गरीबों को बास का पर्चा देने, खाद बीज का कला बाजारी पर रोक लगाने, नई शिक्षा नीति वापस लेने महत्वपूर्ण थे।