मोतिहारी। एसके पांडेय
आदापुर में अवैध क्लीनिकों पर छापेमारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से आमजनों में आक्रोश है। आमलोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से अवैध नर्सिंग होम का संचालन कर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इन क्लीनिकों पर मौजूद डॉक्टरों की डिग्री का भी अता-पता नहीं होता। फिर भी बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर लोगों को लुभाया जाता है, और अच्छी-खासी उगाही की जाती है। बता दें कि जिले से मिले निर्देश के आलोक में आदापुर के श्यामपुर बाजार के छह क्लीनिकों पर पिछले दिनों छापेमारी की गई थी।
प्रखंड अंतर्गत संचालित अवैध क्लीनिकों पर 09 फरवरी की शाम छापेमारी की गई थी। जिसमें उक्त छापेमारी की कारवाई में स्थानीय सी.एच.सी प्रबंधक डॉ. संतोष कुमार, प्रखंड स्वस्थ्य प्रबंधक नवनीत कुमार एवं प्रखंड मूल्यांकन सहायक रवि कुमार व स्थानीय थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद के साथ पुलिस बल व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे .चिकित्सक प्रबंधक डॉ.संतोष कुमार ने सीएस कार्यालय द्वारा प्राप्त अवैध क्लीनिकों की सूची में शामिल संस्थानों में श्यामपुर बाजार के छह संस्थानों की जांच की गई । साथ ही उस दौरान उक्त संस्थानों या क्लीनिकों के संचालन से संबंधित किसी तरह का कोई भी कागजात मुहैया नहीं कराया जा सका।
साथ ही डॉ.संतोष कुमार द्वारा 24 घंटे के अंदर साक्ष्य या लाइसेंस सुपुर्द करने को कहा गया था, ताकि फर्जी क्लीनिकों का संचालन बंद किया जा सके, और सही इलाज हेतु सही डॉक्टरों से परामर्श कर सके और ज़नहितैषी में सही काम हो सके, लेकिन ऐसा नहीं होने से जिला उपाध्यक्ष (राजद) किसान प्रकोष्ठ कौशल किशोर तिवारी ने आगे की कार्रवाई हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रबंधक डॉ.संतोष कुमार को आवेदन सौंपा है। इस पर संतोष कुमार ने बताया कि बहुत जल्द फर्जी क्लीनिकों की पर्दाफाश किया जाएगा साथ ही सभी लोगों की सही इलाज किया जा सके और सारी सुविधाए उन्हें दिया जा सके। मौके पर किसान प्रकोष्ठ कुंदन पांडे जिला महासचिव विकास कुमार प्रखंड अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ भूपेंदर यादव विश्वजीत कुमार डॉक्टर समीम अख्तर मौजूद रहे.