मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर में रफ्तार के कहर के कारण आयेदिन लोग हादसे का शिकार हो जान गवां रहे हैं या फिर अपंग हो रहे हैं। इस बीच ट्रैफिक पर कोई नियंत्रण भी नहीं है। बता दें कि बुधवार को भी ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना बाइपास चौक की बताई जा रही है। बता दें कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि घटना बरियारपुर बाईपास चौक के समीप पुल की है। इधर सूचना पर पहुंची छतौनी पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई शुरू की व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की पहचान नहीं हो पाई थी।