चकिया। लालबाबू
आगत सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को एक बैठक हुई। बैठक शहर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण स्थित सभागार में आयोजित की गई थी। इस में महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया। इस दौरान चुनाव महागठबंधन के पक्ष में करने के लिए बहुत सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाए गए बेहतर सुझाव को सूचीबद्ध भी किया गया। वहीं महागठबंधन प्रत्याशी प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि पूर्व सारण स्नातक का चुनाव लड़ना आसान नहीं था। मैंने 2011 में लोक मंच बनाकर चुनाव लड़ा तथा इस क्रम में बहुत सारी गड़बड़ियां देखने को मिली जिसको चुनौती के रूप में लिया। बाहरी नाम को हटाया गया तथा सारण क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं का नाम जोड़ा गया । अब तो चुनाव की राहें बहुत आसान हो गयी है कोई भी लड सकता है।
साथ ही कहा कि सदन चलता है तो मैं बहुत जवाबदेही से शामिल होता हूं उसके बाद लगातार क्षेत्र में लोगों के सुख दुख में भी शामिल रहता आया हूं । चंपारण क्षेत्र अंतर्गत ढाका में सुंदर लाइब्रेरी व बहुत सारे विद्यालयों में शौचालय सहित अन्य यादगार कार्य किया गया है। राज्य की महागठबंधन की सरकार व मेरे द्वारा किए गए कार्यों से लोग संतुष्ट हैं पूनः महागठबंधन की जीत होगी । साथ ही वक्ता के रूप में सभापति पवन सर्राफ उपसभापति सुभाष कुमार व सीताराम यादव, बिंदा सिंह, अशोक यादव, नवल यादव ,संजय निराला, डॉ आसिफ हुसैन, राजकुमार गुप्ता, राम एकबाल पंडित, उमेश महतो व भीखारी गिरी, सत्यनारायण गुप्ता आदि ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया तथा बहुत सारे बेहतर सुझाव को सूचीबद्ध भी किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन राजद प्रखंडध्यक्ष माधव मधुकर ने की। मौके पर मो तय्यब, बैजनाथ भगत ,तबरेज आलम, शत्रुघ्न चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।