मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में आरपीएफ इंस्पेक्टर के क्वार्टर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और कैश बरामद किया है। छापेमारी के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अपने क्वार्टर में नहीं थे, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर शराब और कैश जब्त कर लिया है। यह मामला पूर्वी चंपारण के बापू धाम रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ क्वार्टर का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी आवास में भारी मात्रा में शराब डंप की गई है। सूचना के आधार पर ’पूर्वी चम्पारण एसपी स्वर्ण प्रभात’ के निर्देश पर टीम गठित कर आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास में छापेमारी की गई। जिसके बाद वहां से पुलिस ने 22 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब के साथ ही करीब 94 हजार रूपये कैश बरामद किये है।
फ़िलहाल इंस्पेक्टर फरार बताये जा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इधर इस पूरे मामले को लेकर साइबर डीएसपी ने बताया कि हमें सुचना मिली थी कि आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के सरकारी क्वार्टर में शराब डंपिंग की गई है। जिसके बाद ंस्पेक्टर के सरकारी क्वार्टर में छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। हालांकि, इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज मौके से फरार थे। पुलिस ने उनके क्वार्टर से 22 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसके साथ ही नोटों की गड्डी भी जब्त की गई है। जो लगभग 94 हजार रूपये बताए गए हैं।