मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस ने आभूषण चोरी कांड का उदभेदन करते हुए तीन बदमाशों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। तुरकौलिया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के दौरान डीएसपी -2 के नेतृत्व में तुरकौलिया थाना द्वारा संयुक्त कार्रवाई में तुरकौलिया बाजार के पास से केटीएम बाइक पर सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से देसी कट्टा, कारतूस एवं चाकू बारामद हुआ है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों द्वारा लूट करने की योजना की बात स्वीकार की गई साथ तुरकौलिया बाजार स्थित किशन राज के मकान से हुए चाँदी के आभूषण की चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है।
इनके निशानदेही पर चोरी का आभूषण एवं चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है। इस संदर्भ में तुरकौलिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में सरमार अंसारी, बाना तुरकौलिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, अनिसुर रहमान, थाना तुरकौलिया, जिला पूर्वी चम्पारण तथा सेराज आलम उर्फ मेराज आलम, वाना तुरकौलिया, जिला-पूर्वी चम्पारण है। इनमे सरयार अंसारी का पहले से अपराधिक इतिहास हैं, जिनमे हरसिद्धि थाना कांड सं०-325/24 (आर्मा एक्ट),तुरकौलिया थाना कांड सं०-515/24 (चोरी) एवं तुरकौलिमा थाना कांड सं०-529/24 (चोरी) में शामिल रहा है।
पुलिस की छापेमारी दल में जितेश कुमार पाण्डेय, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2,सुनील कुमार, थानाध्यक्ष तुरकौलिया थाना, मंदन कुमार, सुबोध कुमार के आलावा रिजर्व गार्ड, तुरकौलिया थाना शामिल रहे।