मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहां गांव की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका शबनम खातून कटहां के शमीम अंसारी की पत्नी थी. सुबह में ससुराल वालों ने उसके मायके में फोन कर बताया कि शबनम की मौत हो गयी है. तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी नर्सिंग होम लेकर गये थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में तुरकौिया परशुरामपुर से उसके मायके वाले अस्पताल पहुंचे. उनका आरोप था कि ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी है.
घटना को लेकर मृतका के भाई रसीद अहमद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने सबनम के पति शमीम अंसारी, ससुर आलियास मियां, सास नुर नेशा, मरीयन खातून, कलीम मियां सहित 11 लोगों को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि शबनम की शादी 15 साल पहले शमीम के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे.
वर्ष 2018 में मारपीट कर दो बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया. इसको लेकर महिला थाना में शबनम ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए भी मुकदमा दर्ज करायी थी. बाद में केस में सुलहनामा लगवा ससुराल वाले उसे अपने साथ घर ले गये. शमीम मुम्बई चला गया, वहां चुपके से दुसरी शादी कर ली. शनिवार शाम में ससुरालियों ने शबनम की मौत की सूचना दी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.