Home न्यूज मोतिहारीः पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव को जमीन...

मोतिहारीः पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया, ऐसे खुला राज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक पति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया। युवक के लापता होने के बाद जब मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस ने जमीन खोदकर शव को बरामद कर लिया। घटना पिपरा थाना के हरनारायना गांव का है।

दरअसल,पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर पति ने पत्नी के आशिक शुभलाल राम की हत्या कर उसके शव को जमीन में गाड़ दिया था। करीब 10 दिन बाद लोगों को यह जानकारी मिली की शुभलाल राम गायब है। मृतक की मां ने पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी अशोक राम और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने आरोपियों को जेल तो भेज दिया लेकिन शव को बरामद नहीं कर सकी थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव के ही सत्येंद्र गिरी के खेत में शुभलाल राम का शव जमीन खोदकर बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जमा किए हैं। बताया जा रहा है कि शुभलाभ राम का अवैध संबंध अशोक राम की पत्नी ललिता देवी से था।

ललिता देवी के पति अशोक राम को जब इसकी भनक लगी तो अशोक राम ने अपनी पत्नी के आशिक को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला। उसने शुभलाल राम की पहले हत्या की उसके बाद उसके लाश को जमीन में दफना दिया ताकि कोई सबूत नही रहे। मामले का खुलासा तब हुआ जब अशोक राम ने अपनी पत्नी को ही बता दिया कि तुम्हारे आशिक की हत्या करके हमने जमीन में गाड़ दी है।

चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपी की पत्नी और मृतक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही शव को जमीन से खुदाई कर निकालने के बाद उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वही इस मामले में पहले ही अशोक राम को जेल भेजा जा चुका है।

Previous articleगणतंत्र दिवस पर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, डीएम ने किया शुभारंभ
Next articleमोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने बिजली मिस़्त्री की सिर में गोलीमार की हत्या, इन पर लगे आरोप