मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हरसिद्धि थानाक्षेत्र से चोरी की एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। वाहन चालक रंजीत राम, थाना-मुफस्सिल, जिला-बेतिया को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में गिरफ्तार वाहन चालक द्वारा बताया गया कि उक्त बोलेरो मोतिहारी जिला के रघुनाथपुर थानक्षेत्र के हरदिया निवासी महेश साह एवं नरेश साह से खरीदी गई है, जिसे बेतिया जिला के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के जमुनिया निवासी सतप्रसाद को पहुँचाने जा रहा था। इस संदर्भ में हरसिद्धि थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।