मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट के सामने आठवीं के छात्र गोलू की चाकूमार हत्या मामले में दो नामजद व तीन-चार अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता जगदीश ठाकुर के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. जगदीश ने एराजी नन्हकार के उदय कुमार व पुरूषोत्तम कुमार को नामजद तथा तीन-चार अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया है.
उसने पुलिस को बताया है कि उसका पुत्र गोलू मधुबन से घर लौट रहा था. इसी दौरान एराजी नन्हकार गांव के दो लड़के उदय कुमार व पुरूषोत्तम कुमार समेत तीन चार अन्य बदमाशों ने ब्लॉक गेट के पास 10 रूपये की डिमांड की. गोलू द्वारा रूपय नहीं दिये जाने पर उसकी साईकिल छीनने की कोशिश की गयी. विरोध करने पर नाराज बदमाशों ने चाकू घोंपकर गोलू को जख्मी कर दिया. इलाज के लिये मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान गोलू की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.