Home न्यूज मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने की भारतमाला परियोजना के कार्यों की समीक्षा

मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने की भारतमाला परियोजना के कार्यों की समीक्षा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल कार्यालय, सिकरहना (ढाका) में भारतमाला परियोजना (चोरमा-बैरगनिया पथ) के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना द्वारा बताया गया कि ढाका अंचल अंतर्गत लंबित मामले में 30 स्ट्रक्चर सरकारी भूमि पर है, 57 रैयतों का LPC अंचल स्तर से जिला भू अर्जन कार्यालय को भेज दिया गया है। 07 रैयतों का LPC भेजने हेतु अंचल में तैयार है। 10 रैयतों को नोटिस नहीं मिला है। 07 विवादित मामला है। 06 रैयतों को जमीन में आपत्ति है तथा 01 रैयत को भुगतान हुआ है।
जिलाधिकारी द्वारा लंबित LPC को शीघ्र तैयार कराने, जिनका भुगतान हो चुका है, उनका स्ट्रक्चर तोड़वाते हुए पथ निर्माण कराएंगे। साथ ही जिनका भुगतान नहीं हुआ है, उसमें जिला भू अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर भुगतान करने एवं परियोजना के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया जिनका भुगतान निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका), भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिकरहना (ढाका), सहायक अभियंता, NHAI, प्रोजेक्ट मैनेजर, धारीवाल एजेंसी (भारतमला) एवं परियोजना से जुड़े अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Previous articleडीडीसी ने किया महिला संवाद सह नीरा विक्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण, जीविका दीदियों की हौसला आफजाई की
Next articleडीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय फेनहारा का किया औचक निरीक्षण, दिये ये निर्देश