मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल द्वारा वन स्टॉप सेंटर, पूर्वी चंपारण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, DHEW एवं वन स्टॉप सेंटर, पूर्वी चंपारण के सभी कर्मी उपस्थित थे । जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर में संधारित की जाने वाली सभी पंजीयों एवं कुछ निबंधित वाद से संबंधित संचिकाओं की जांच की गई।
केस वर्कर एवं परामर्शी से उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में जानकारी ली गई एवं कार्य निष्पादन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वन स्टॉप सेंटर पूर्वी चंपारण अंतर्गत निबंधित वादों का त्वरित निष्पादन किया जाए। किसी भी कर्मी द्वारा कार्य मे लापरवाही करने की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा प्रहरी के नियोजन होने तक पुलिस विभाग से दो गार्ड की प्रतियुक्ति की जाए।
निरीक्षण के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया कि किसी भी प्रकार के हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक छत के नीचे चिकित्सकीय सहायता, कानूनी सहायता, मनो सामाजिक परामर्श, FIR/DIR करने में सहयोग, पांच दिनों की अल्पावास सुविधा उपलब्ध कराया जाता है।