Home न्यूज मोतिहारी डीएम ने की महिला व बाल विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक,...

मोतिहारी डीएम ने की महिला व बाल विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक, दिये ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आई० सी० डी० एस० एवं महिला एवं बाल विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आईसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के बारे में बताया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा पोषण ट्रैकर ऐप पर किए गए सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि FRS के माध्यम से THR वितरण में शिथिलता बरतने वाली सेविका एवं महिला पर्यवेक्षिका पर कारवाई की जाएगी। समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि दैनिक रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों की सतत् निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि आंगनवाड़ी केंद्र निरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर द्वारा आंगनवाड़ी भूमि चयन से संबंधित NOC एवं स्कूल पूर्व शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चों का नजदीकी स्कूल में नामांकन कराने से संबंधित समीक्षा की गई सभी महिला पर्यवेक्षिका को निदेशित किया गया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूल में नामांकन कराए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक NNM , केंद्र प्रशासक,सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।

Previous articleडॉ० अम्बेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन, डीडीसी ने दरी पर बैठ कर किया आमजनों की समस्याओं का निराकरण
Next articleमोतिहारीः मासूम का अपहरण कर 50 हजार में बेचा, चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार