Home न्यूज गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बहती रही देशभक्ति की रसधार,...

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बहती रही देशभक्ति की रसधार, सराबोर होते रहे लोग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर्व के शुभ अवसर पर प्रेक्षागृह, मोतिहारी में जिला शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, कांतेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूली छात्र/ छात्राओं के द्वारा गायन/ वादन/ नृत्य का बेहतर प्रदर्शन करने वाले को जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता , अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, प्रशिक्षु आईएएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला नजारत उप समाहर्ता , जिला खेल पदाधिकारी ,भूमि उप समाहर्ता मोतिहारी सदर ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संजय पांडे ,सतीश कुमार के अलावे भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे…

Previous articleमोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया, लाश बरामद करने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
Next articleपूरी व्यवस्था में घुन लग चुका है, ऊपर से लेकर नीचे तक सब चोर हो गए हैं, इस व्यवस्था को बदलना हैः प्रशांत किशोर’