Home न्यूज बेंच-डेस्क घोटाले में नप गये मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार, मचा हड़कंप

बेंच-डेस्क घोटाले में नप गये मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार, मचा हड़कंप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के स्कूलों में बेंच डेस्क घोटाले के मामले में एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने कड़ा कदम उठाते हुए डीईओ पर कार्रवाई कर दी है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मोतिहारी के स्कूलों में बेंच डेस्क घोटाले के मामले में शिक्षा विभाग ने कठोर कदम उठाया है। विभाग ने मोतिहारी में बेंच डेस्क की आपूर्ति में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के बाद मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई के चलते शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने एक पत्र जारी कर मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मोतिहारी डीईओ द्वारा प्रदान किए गए बेंच डेस्क की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें यह असंतोषजनक पाई गई। इन आरोपों की विस्तृत जांच के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि मोतिहारी के डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक नियम 17 के तहत विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। आरोपों की जांच के लिए विशेष शिक्षा सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी और आरडीडीई मुजफ्फरपुर को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। संचालन पदाधिकारी तीन महीने के भीतर कार्रवाई करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

 

Previous articleमोतिहारी डीएम ने की आत्मा की बैठक, दिये ये निर्देश, पशुपालन विभाग की कार्ययोजनाओं की हुई समीक्षा
Next articleबहनोई के गुस्से के शिकार युवक का था अपनी ही चचेरी बहन से अवैध संबंध, इस कारण कर दी हत्या