Home न्यूज मोतिहारी डीएओ ने सीमावर्ती छौड़ादानों की खाद दुकानों में की छापेमारी, जांच...

मोतिहारी डीएओ ने सीमावर्ती छौड़ादानों की खाद दुकानों में की छापेमारी, जांच में सामने आई अनियमितता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिले के सीमावर्ती क्षेत्र छौड़ादानों प्रखंड अंतर्गत अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा औचक छापेमारी की गई.. छापेमारी के दौरान उर्वरक प्रतिष्ठानों के स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, पॉस में अंकित उर्वरक, गोदाम में भंडारित उर्वरक आदि की जांच की गई.. छापेमारी के दौरान मे0 मां लक्ष्मी कृषि सेवा केंद्र, मे0 स्मृति बीज भंडार, मे0 जय माता दी ट्रेडर्स, मे0 सौरभ इंटरप्राईजेज, मे0 छौड़ादानों आदर्श कृषक सेवा स्वालंबी सहयोग समिति लि0 आदि प्रतिष्ठानों की जांच की गई… जांच में कुछ प्रतिष्ठानों द्वारा अनियमितता बरती गई है जिसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है… जांच के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जाएगी, ताकि अनियमितता बरतने वाले प्रतिष्ठानों को चिन्ह्ति करते हुए उनके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सके। विभाग उर्वरक के ससमय उपलब्धता एवं सरकार के निर्धारित मूल्य पर उर्वरक के वितरण हेतु सजग एवं प्रतिबद्ध है.. अगर किसी भी प्रतिष्ठान के स्तर से अनियिमत व्यापार किया जाता है तो वैसे विक्रेता को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, छौड़ादानों, पंचायत कृषि समन्वयक -सह- उर्वरक निरीक्षक सहित अन्य मौजूद थे..

Previous articleकैबिनेट का फैसलाः बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के प्रस्ताव पर लगी मुहर, 1 अगस्त से मिलेगा लाभ
Next articleजिला प्रशासन का दावा, 87.02 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र हो चुका अपलोड