मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोेेेेेेेेेेेेेेेेेर्स की बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल, सभी कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि, सभी थोक उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी थोक उर्वरक विक्रेता को निदेशित किया गया उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत निर्धारित मूल्य पर उर्वरक की बिक्री किसानों के बीच सुगमतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें साथ ही उर्वरक के साथ किसी अन्य प्रोडक्ट को खरीदने हेतु किसानों को बाध्य नहीं किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करना सुनिश्चित किया जाय ताकि अनियमित उर्वरक वितरण पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है जिले में किसी भी प्रतिष्ठान द्वारा अगर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री जाती है तो वैसे प्रतिष्ठान को चिन्ह्ति करते हुए उनके अनुज्ञप्ति को रद्द तथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाय। जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक कंपनी के सभी प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि उर्वरक के साथ किसी भी अन्य प्रोडक्ट को टैग्ड नहीं किया जाय।
जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी0 नहीं है। उन्होंने बताया कि टीम गठित कर लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक एक प्रतिष्ठान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,08 उर्वरक अनुज्ञप्ति रद्द, 18 अनुज्ञप्ति को निलंबित तथा 10 उर्वरक अनुज्ञप्ति से स्पष्टीकरण की मांगी की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों पर लागातार छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया गया।
डीएम के द्वारा पूर्वी चम्पारण जिले में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सभी नहर प्रमंडल को निदेशित किया गया कि खेतों की सिंचाई हेतु नहर के अंतिम छोर तक पानी को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निदेशित किया गया कि बंद पड़े नलकूप का बिजली दोष एवं यांत्रिकरण दोष अविलंब ठीक कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि किसानों के फसल सिंचाई में कोई बाधा नहीं हो।
कार्यपालक अभियंता विद्युत के द्वारा बताया गया कि अभी शहरी क्षेत्र में 23 से 24 घंटे, ग्रामीण क्षेत्र में 21 से 22 घंटे तथा कृषि फीडर को लगभग 17 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है।