मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने मोतिहारी शहर से दो साइबर फ्राडों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार साईबर थानान्तर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो साईबर अपराधी मोतिहारी चांदमारी चौक पर स्थित एटीएम से साईबर फ्रॉड का पैसा निकालने के लिये आये है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसने अमित कुमार उर्फ लड्डू कुमार, पे०-स्व० उधेश प्रसाद, सा०-गोरा सेमरा, थाना-मझौलिया, जिला-पश्चिम चम्पारण व राहुल कुमार गुप्ता, पे०-सोनालाल साह, सा०-गोरा सेमरा, थाना-मझौलिया, जिला-पश्चिम चम्पारण को नकदी 54 हजार, 5 मोबाइल, व एटीएम कार्ड के साथ धर दबोचा।
छापामारी दल में अभिनव परासर, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर थाना, मनीष कुमार, सौरभ कुमार आजाद, प्रियंका आदि पुलिस बल शामिल थे।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, दोनों साईबर अपराधी को रंगे हाथों ATM से साईबर फ्रॉड का पैसा निकालते 54,000 (चौवन हजार रूपये मात्र), ATM एवं मोबाईल के साथ दोनों अभियुक्त 1. अमित कुमार उर्फ लड्डू कुमार एवं 2. राहुल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों से पुछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि ये साईबर फ्रॉड का पैसा देश के अन्य राज्य UP, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों से मंगाकर ATM से निकाल लेता था तथा अपना 10 प्रतिशत कमीशन अपने पास रख कर बताये गये खाता में CDM मशीन के माध्यम से जमा कर देते है। दोनो अभियुक्त के मोबाईल में अंकित खाता नंबर का तकनिकी जांच किया तो पाया कि इनके खाते में विभिन्न राज्यों से शिकायत दर्ज है। इस संदर्भ में साईबर थाना कांड संख्या-174/25 दर्ज कर, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

















































