Home न्यूज मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को गोली मारने पहुंचे बदमाश, दुकानदारों ने पकड़कर...

मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को गोली मारने पहुंचे बदमाश, दुकानदारों ने पकड़कर जमकर पीटा, ऐसे पकड़े गये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में मसाला व्यवसायी को गोली मारने दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों को वहां मौजूद दुकानदारों ने पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी। इस दौरान भीड़ से बचने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की। लेकिन बिना डरे लोगों ने उसे पकड़ कर पहले खूब पिटाई की। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधियों की पिटाई का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना चकिया थाना क्षेत्र के छोटा बाजार स्थित मोहित पांडे की मसाला दुकान की है।

दरअसल चकिया थाना क्षेत्र के छोटा बाजार में मोहित पांडे की मसाला दुकान है। दिन में अपने काउंटर पर बैठा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार पांच अपराधी पहुंचे। वैसे ही मोहित को शक हो गया। तब तक अपराधी ने फायर कर दिया। हालाँकि मसाला व्यवसाई बच गया। उसके बाद वहाँ मौजूद अन्य दुकानदारों ने उस पर हमला कर दिया। हालाँकि भीड़ से बचने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की। लेकिन लोग बिना डरे उसे पकड़ तीन अपराधियों को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी और घटना की सूचना चकिया पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची चकिया पुलिस ने तीनों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद ग्रामीणों के पिटाई से घायल तीनों अपराधी को इलाज के लिए चकिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ पुलिस अपने अभिरक्षा में लेकर इलाज करा रही हैं।

बताया जा रहा है कि दो माह पहले पकड़े गए तीनों बदमाश बर्थडे पार्टी मनाने चकिया आये थे। इसी बीच मोहित ने जस राज उर्फ गोलू मिश्रा, सुधांशु कुमार जो साहेबगंज का रहने वाला है और उसके तीसरे साथी मधुबनी के अनिकेत राज की पिटाई कर दी थी, उसी का बदला लेने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ पिस्टल लेकर उसके दुकान पहुंच गया। जैसे ही पिस्टल निकाल फायर किया। वैसे ही वहां के अन्य दुकानदारों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी। मामले को लेकर चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जैसे सूचना मिली वैसे ही वहां पुलिस टीम को भेजा गया। जहाँ एक पिस्टल के साथ तीन बदमाश को गिरफ्तार किया गया। घायल होने के कारण सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Previous articleजानलेवा लापरवाहीः आदापुर में फर्जी क्लीनिकों पर की गई छापेमारी, नहीं हो रही कार्रवाई, सेहत महकमे पर उठ रहे सवाल
Next articleसुन लो सरकार, आफत में फंसी जानः ताजिकिस्तान में फंसे बिहार के मजदूर, हाड़ जमाने वाली ठंड में भोजन पर आफत, सरकार से लगाई गुहार