मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी नगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को दबोच लिया।
ए०टी०एम० कार्ड बदलकर फ्रॉड करने से संबंधित दर्ज कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु डीएसपी 2 के नेतृत्व में नगर थाना, मोतिहारी द्वारा सघन छापेमारी कर शहरी क्षेत्र के जानपुल स्थित ए०टी०एम० से दूसरों के नाम के भिन्न-भिन्न बैंकों के पन्द्रह (15) ए०टी०एम० एवं अन्य सामान के साथ ए०टी०एम० कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये अपराधी के निशानदेही पर उक्त गिरोह के ठिकाने पर छापामारी कर कई फर्जी आधार कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड, पैन कार्ड एवं फर्जी बैंक खाता बरामद किया गया है। जिस संदर्भ में नगर थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में अनुराग कुमार, थाना-धोड़ासहन, जिला-पूर्वी चम्पार चम्पारण तथा मंगलम पटेल, थाना-नगर, जिला-पूर्वी चम्पारण का निवासी है।
छापेमारी के क्रम में पुलिस को इनके पास से एटीएम कार्ड 23 (अलग अलग बैंक के ), आधार कार्ड 9,पैन कार्ड 8,वोटर कार्ड 3,बैंक खाता 6.,चेक बुक 5, सिम कार्ड 11,आरसी बुक 3,मोटरसाइकिल 1,मोबाईल 3,नगद 5240/- तथा 2 नंबर प्लेट बरामद की गयी। पुलिस छापेमारी दल में जितेश कुमार पाण्डेय,डीएसपी सदर 2,विजय कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, नगर थाना,दरोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय, दरोगा अमन कुमार, दरोगा भीम सिंह,दरोगा पूजा कुमारी, दरोगा प्रियका कुमारी के आलावा अन्य शामिल रहे .