मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आपका ध्यान किधर है, सबसे सस्ता सोना इधर है। जी हां, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी ही नहीं पूरे बिहार में इससे सस्ता सोना कहीं और नहीं मिलेगा। तो इस लगन अगर आप सोने, चांदी व हीरे के आभूषणों की खरीदारी अपनी लाडली को गिफ्ट देने के लिए करना चाहते हैं तो सीधे मोतिहारी के सुनारपट्टी स्थित दीपक कुमार राजकुमार ज्वेलर्स में चले आइए। बेहिचक, बगैर किसी संशय के और अपने मनपसंद गहनों का चुनाव करें, वह भी महज सात प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर। जी हां, इससे बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता।
अब आपको मेकिंग चार्ज के नाम पर 14, 15 या 17 प्रतिशत तक रकम खर्च करने की जरूरत नहीं। यह सुविधा आपको मोतिहारी में सिर्फ दीपक ज्वेलर्स की तरफ से दी जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए एसी शो रूम के प्रोपराइटर दीपक कुमार ने बताया कि उनके यहां रॉयल वेडिंग जेवेलरी की पूरी रेंज मौजूद है। वह भी महज सात प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर। कोई भी ग्राहक पहले पूरी तरह संतुष्ट हो ले, तब कोई खरीदारी करे।
उनके यहां 916/750 हॉलमार्क आभूषण की पूरी गारंटी हैं आप इस गहने को कहीं भी चेक करा सकते हैं। कहा कि उनके यहां डायमंड ज्वेलरी पर 40 प्रतिशत की छूट है तो सौ प्रतिशत वापसी भी लिया जाता है। यानी आम के आम व गुठलियों के दाम। तो देर किस बात की फौरन 📞 $91- 8789807474 नंबर पर कॉल करें और किसी भी तरह की पूछताछ करें। और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद खरीदारी करें, अपना मनपसंद कलेक्शन।