मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। पूर्वी चंपारण में शराब के नशे में कोटवा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि उक्त बीईओ शराब के नशे में महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार कर रहा था। महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने नशे की हालत में बीईओ को बीआरसी से ही किया गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीईओ को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई, जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।