Home न्यूज रिपुराज राइस मिल के करीबियों के खाता में जमा होते थे पैसे,...

रिपुराज राइस मिल के करीबियों के खाता में जमा होते थे पैसे, चौथे दिन भी जमी है आयकर विभाग की टीम

मोतिहारी /रामगढ़वा। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा के अमोदेई स्थित राइस मिल रिपुराज के चौथ दिन भी आयकर विभाग की टीम जमी रही । सोमवार को आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर भी पहुचे थे! खबर आ रही है की मिल मालिक अपने करीबी और परिचितों के खाते में रुपया जमा करवाते आ रहे हैं आयकर चोरी के नियम से, राइस मिल के आड़ में चार अलग-अलग सेल कंपनियों के भी कागज मिले हुए हैं। आयकर विभाग के फोरेंसिक टीम नई दिल्ली, अमोदेही हरसिद्धि स्थित कार्यालय से मिले लैपटॉप,मोबाइल, की जांच में जुटी हुई है। यह बात भी स्पष्ट है कि उनके रिटर्न और आय में मेल नहीं खा रही हैं रविवार को अंदर के सारे सीसीटीवी बंद कर दिए गए। मिल मालिक द्वारा अपने करीबियों के खाते में पैसा डाले जाते थे! केंद्रीय एजेंसियों ने रक्सौल, मोतिहारी हरसिद्धि, सीतामढ़ी,पटना,सहित कोई ठिकाना पर छापेमारी की गई हैं! बरामद कागजो में बड़ी संख्या में कैश की लेन देन की बात सामने आ रही है!

पिछले चार दिनों से राइस मिल के कर्मियों से पूछताछ और जांच चल रही है। बताया जाता है कि आयकर विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि महज कुछ ही समय में इस फैक्ट्री के मालिक ने अकूत सम्पति अर्जित कर ली है। इसी सूचना के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की है।
आयकर विभाग की टीम ने बाराती बनकर इस राइस मिल में एंट्री मारी और तब से छापेमारी जारी है। विभाग ने इस फैक्ट्री के चार्टर्ड अकाउंटेट आनंद कुमार के मोतिहारी स्थित आवास पर भी छापेमारी की है, जहां से टीम ने कंप्यूटर और हार्ड डिस्क समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है।

Previous articleकार्यक्रम में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की दी गई जानकारी
Next article260 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई