Home न्यूज पूर्वी चंपारण में आदर्श आचार संहिता हुई लागू, डीएम ने अधिकारियों संग...

पूर्वी चंपारण में आदर्श आचार संहिता हुई लागू, डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जारी प्रेस नोट के तुरंत बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जिला स्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में बैठक कर आदर्श आचार संहिता से संबंधित अनुपालन किए जाने वाले सभी चीजों को विस्तार से बताया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने में सभी राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और आप सभी से अपेक्षा है कि इसमें जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोगों को किसी भी चीज के लिए कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जा रहा है। अगर कहीं कोई असुविधा होती है उसे संज्ञान में लाएं,उसका तुरंत निदान निकाला जाएगा।
सी-विजिल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई और कहा गया कि इस ऐप पर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी गतिविधि की फोटो डाल सकता है। इस पर डाले गए फोटो की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग खुद करता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मोतिहारी लोकसभा का चुनाव छठे चरण में 25 मई को होना निश्चित है। इसके लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया का अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित की गई है। सात मई को स्क्रुटनी की तिथि निर्धारित है तथा 9 मई तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। मतगणना 4 जून को होनी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेस नोट जारी होने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसको लेकर पूरे जिला में धारा 144 लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना अभ्यर्थी बने प्रचार प्रसार नहीं होना है और ना ही बैनर पोस्टर लगाना है ।सभी राजनीतिक दलों को बताया गया कि जो भी आपके द्वारा पोस्टर बैनर लगाए गए हैं उसे तत्काल हटा दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन के प्रयोग के समय भी सावधानी रखनी होगी और जिन वाहनों का अनुमति प्राप्त होगा उससे अधिक वाहन या उसके अलावा कोई दूसरा वाहन का उपयोग नहीं होना चाहिए। वाहन की अनुमति प्राप्त करने के लिए वाहन से संबंधित कागजात कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा। सार्वजनिक जगह पर सभा करने के लिए उस स्थल के मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेनी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे माहौल में चुनाव लड़े। व्यक्तिगत टिप्पणी से बचा जाए।मर्यादित भाषा का प्रयोग इस अवसर पर अपेक्षित है।कहीं भी धार्मिक स्थलों का प्रयोग नहीं किया जाना है। प्रलोभन वाले किसी भी सामग्री का वितरण नहीं किया जाना है। एक दूसरे के जुलूस में बाधा नहीं पहुंचानी है। आप लोग खुद इस सब के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे बल्कि इसकी सूचना देंगे, प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा।
आप जो भी कार्यक्रम करेंगे उसकी जानकारी स्थानीय थाना को जरूर दे देंगे। किसी भी कार्य के लिए बाल श्रम का उपयोग नहीं किया जाना है इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची देख लिया जाए,अगर किसी का नाम छूटा हुआ है तो जुडवा लिया जाए। नाम जुड़वाने के लिए अभी भी समय है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 3496 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो 1885 भवन में स्थित हैं। अब कोई नया मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं को देय सुविधा के बारे में भी बताया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाता अगर चाहे तो उनके घर जाकर भी वोटिंग कराई जाएगी अन्यथा मतदान केंद्रों पर उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई जाएगी।
ईवीएम के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और ईवीएम मूवमेंट के जानकारी आप सभी को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी के साथ नामांकन के समय मात्र पांच व्यक्ति ही नामांकन कक्ष में प्रवेश करेंगे और नामांकन स्थल तक आने के लिए तीन गाड़ी ही की अनुमति दी जाएगी। जिला के सभी संवेदनशील बूथों सहित लगभग 50ः मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर मतदान के दिन निगरानी की जाएगी।
राजनीतिक दलों के साथ बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में संयुक्त प्रेस वार्ता।
जिले की दो लोकसभा क्षेत्र 03- पूर्वी चंपारण एवं 04- शिवहर में छठे चरण में चुनाव निर्धारित है।
आज से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। सभी राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत कराया है।
लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 91 मामले दर्ज थे जिन पर न्यायालय में विचारण चल रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 45 मामले दर्ज हुए थे।
जिले में आज से 39 फ्लाइंग स्क्वॉड और 39 स्टेटिक स्क्वॉड अपना कार्य प्रारम्भ कर देंगी। 396 सेक्टर ऑफीसर भी आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करवाएंगे। इसलिए अतिरिक्त 3 कंपनी ब्।च्थ् की जिले में भेजी गई है तो चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखेगी।

Previous articleमहिला कॉलेज की छात्राओं को जागरूक कर खिलाई गईं फाइलेरिया रोधी दवा
Next articleपूर्वी व चंपारण में इस चरण में वोटिग, भारत निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान