Home न्यूज मोतिहारी में डिरेल्ड होने से बाल-बाल बची मिथिला एक्सप्रेस, चालक ने ऐसी...

मोतिहारी में डिरेल्ड होने से बाल-बाल बची मिथिला एक्सप्रेस, चालक ने ऐसी दिखाई तत्परता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में ट्रेन ड्राइवर की तत्परता से मिथिला एक्सप्रेस डिरेल होने से बाल बाल बच गई। दरअसल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी। रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला के बन्द होने के कारण एक बाइक सवार बगल से पटरी क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था।

लेकिन इस दौरान बाइक रेल पटरी के बीच फंस गई। बाइक सवार बाइक निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसी दौरान बार बार हॉर्न बजाते हुए मिथिला एक्सप्रेस आ गई। तब बाइक सवार ने पटरी के बीच बाइक छोड़कर हट गया। ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन तो रोकी लेकिन बाइक को कुछ दूर घसीट दिया।
उंसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन से उतर कर बाइक हटवाया और आरपीएफ को सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए प्रस्थान किया। हालाँकि इस दौरान बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Previous articleबिहार सरकार ने पेश किया 3.17 लाख करोड़ का बजट, शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च
Next articleछपरा में महिला ने कर लिया अपने ही बेटे को अगवा, महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार