मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया में बन रहे पंचायत सरकार भवन कार्य स्थल पर पहुंच अपराधियों ने कार्य को बंद करने की धमकी देते हुए हथियार से फायरिंग की है। मामले में शहर के बेलीसराय के संवेदक निशिकांत मिश्र के पुत्र आशुतोष कुमार मिश्र ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि वे पंजीकृत संवेदक है। वे कृतपुर मठिया में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य करीब दो माह से करा रहे है।
बताया कि शाम में कार्य स्थल पर रात्रि प्रहरी मनु पासवान व छोटेलाल पासवान थे। दोनो सुगौली थाना के भार्गवा के रहने वाले है। जिसे रखवाल के रूप में रखे है। उसी दौरान एक बाइक से आए तीन लोगों ने पूछा कि कौन ठेकेदार काम करा रहा। बोल देना कल से काम बंद देगा, अन्यथा अंजाम ठीक नहीं होगा। और तीनो हथियार निकाल कर फायर करते हुए वहां से चले गए। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी है।