मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाने के एक गांव में बारात देख घर लौट रही नाबालिग लड़की को दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया. मुंह दबा उसे जबरन खिंचते हुए बगीचा में ले गये, उसके बाद बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना हीं नहीं परिजनों को बताने पर हत्या की धमकी भी दी. घटना गुरूवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.उसने पुलिस को बताया कि है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री पड़ोसी के घर आयी बारात देखने गयी थी. रात करीब 10.30 बजे बारात देख घर आ रही थी. इस दौरान गांव के ही दो लड़कों ने उसे पकड़ लिया. मुंह दबा कर उसे बगीचा में ले गये, वहां ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता रोते बिलखते घर पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी दी.
उसने परिजनों को बताया कि उसके साथ गांव के ही संदीप पासवान व विनय पासवान ने जबरन शारीरिक संबंध बनाया. घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. परिजन आरोपी विनय के घर पूछताछ करने गये तो उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गयी. पीड़िता के पिता ने जितन पासवान, संजय पासवान, लालमोहन पासवान और संजय पासवान को आरोपित किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि एक आरोपी संदीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्कर्म के दुसरे आरोपी सहित पीड़ित लड़की के पिता के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. लड़की का मेडिकल चेकअप के साथ न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज करा दिया गया है. वहीं उसके कपड़े को जब्त कर जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा.