मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि, थाना क्षेत्र के एक गांव से एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में छात्रा के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपहरण कर लेने की बात कही है। छात्रा के पिता ने दिए आवेदन में कहा है कि रविवार को वे अपनी पत्नी संग खेत में गेहूं कटनी करने गए थे।
लौटे तो देखे कि एक बोलेरो गाड़ी पर मोहित, हीरालाल महतो, संग्रामपुर थाना के जलाहा के उमेश महतो का पुत्र सड्डू कुमार, मुरारपुर पावरिया टोला के ध्रुप महतो उनकी पुत्री को घर से जबरन उठाकर गाड़ी में लाद रहे है। पुत्री के चिल्लाने पर मुंह कपड़ा से दबा रहे है। गाड़ी का पीछा करने पर वे सब भाग गए। घर में रखे पेटी में कागजात, नकद डेढ़ लाख व 70 हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार रघुनाथपुर थाना के सपही सगरा टोला के हरिलाल महतो का पुत्र अपने फुआं के घर कुछ दिनों से रह रहा था। इसी दौरान बगल के एक लड़की को अपने प्रेम के झांसा में फंसा लिया। जिसे वह लेकर फरार हो गया है। वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं