Home न्यूज आज अखबार के स्थापना दिवस पर लगाया गया मेगा स्वास्थ्य शिविर, लोगों...

आज अखबार के स्थापना दिवस पर लगाया गया मेगा स्वास्थ्य शिविर, लोगों को किया गया जागरूक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लब्धप्रतिष्ठित हिन्दी दैनिक आज द्वारा अपने स्थापना दिवस पर जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में अरेराज अनुमंडल क्षेत्र सोमेश्वर उच्च विद्यालय परिसर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन कर गरीब व असहाय मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।

इस शिविर का शुभारंभ अरेराज एसडीएम, युवा समाजसेवी अभिषेक शुक्ला, आज ब्यूरो चीफ सुधांशु कुमार पांडेय व अन्य आगत अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने आज अखबार के बारे में अपने विचार रखे। इस क्रम में अभिषेक शुक्ला ने कहा कि आज अखबार से उनका बचपन से रिश्ता रहा है। उनका इस अखबार से जुड़ाव बहुत पहले से रहा है। यह अखबार अभी भी अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वाह कर रहा है। मौके पर हरिसिद्धि थानाध्यक्ष रंजय कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Previous articleऑल इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एशोसिएशन के 60वें वर्षाेत्सव पर फैंसी क्रिकेट मैच, स्वास्थ्य जांच शिविर
Next articleतुलसी दिवस के अवसर पर इस संस्थान में लगी नैतिकता की पाठशाला