Home न्यूज मोतिहारी के इस विद्यालय के कमरे का ताला तोड कर एमडीएम चावल...

मोतिहारी के इस विद्यालय के कमरे का ताला तोड कर एमडीएम चावल की गई चोरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के सुन्दरापुर वृत्ति टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई। इस घटना में विद्यालय के कमरे में रखा एमडीएम का चावल व बर्तन चोरी की गई है। इस बाबत विद्यालय के प्रभारी एचएम सकिन्द्र राम ने बताया कि मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में चोरी हुई है। सूचना पर जब विद्यालय पहुँचा तो देखा कि विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ है।

वहीं एमडीएम का 12 बोरा चावल व बर्तन चोरी कर ली गई है। बता दें कि प्रखण्ड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में विगत दिनों जल आपूर्ति हेतु लगाये गए मोटर की चोरी कर ली गई थी।

Previous articleकेंद्रीय कारा मोतिहारी के कैदियों व कर्मियों को खिलाई गयी सर्वजन दवा
Next articleमहाशिवरात्रि को लेकर केसरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, दिए गये ये निर्देश